राजकीय वाहन चालक संघ बिजनौर का हुआ चुनाव, संघ के जिलाध्यक्ष फ्रैंक आस्कीन व जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार और उपमंत्री अमित मेहरोत्रा एवं अन्य पदाधिकारी भी हुए निर्विरोध निर्वाचित
राजकीय वाहन चालक संघ बिजनौर का हुआ चुनाव, संघ के जिलाध्यक्ष फ्रैंक आस्कीन व जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार और उपमंत्री अमित मेहरोत्रा एवं अन्य पदाधिकारी भी हुए निर्विरोध निर्वाचित
राजकीय वाहन चालक संघ बिजनौर का हुआ चुनाव, संघ के जिलाध्यक्ष फ्रैंक आस्कीन व जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार और उपमंत्री अमित मेहरोत्रा एवं अन्य पदाधिकारी भी हुए निर्विरोध निर्वाचित
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। राजकीय वाहन चालक संघ बिजनौर का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं संघ की जिलाकार्यकारिणी का चुनाव सीएमओ कार्यालय के परिसर में रविवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी चंद्रहास सिंह अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष, सहायक चुनाव अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ चुनाव पर्यवेक्षक डॉ कृष्णकांत राहुल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नामांकन अधिकारी संजीव कुमार क्षेत्रीय मंत्री राजकीय वाहन चालक महासंघ मुरादाबाद की देखरेख में हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर फ्रैंक आस्कीन, जिला मंत्री नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनचंदा, उप मंत्री अमित मेहरोत्रा, संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार, संगठन मंत्री नरेश कुमार, कार्यालयाध्यक्ष विजयपाल सिंह, प्रचार मंत्री सुशील कुमार, ऑडिटर जबर सिंह, कोषाध्यक्ष वीर सिंह, उपाध्यक्ष मधुसूदन वर्मा, संरक्षक मानवीर सिंह निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया में सभी पदों पर एक-एक नामांकन हुआ जिसके सापेक्ष सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। इस अवसर पर अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा के पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसके लिए यदि हम संगठित होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित सुखद परिणाम मिलेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने सभी को संघ के प्रति निष्ठा, ईमानदारी एवं संघ के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला संरक्षक गजेंद्र कुमार शर्मा एवं जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रवि कि सभी नियमित रूप से संघ की गतिविधियों में भाग लें और संग की मजबूती के लिए निरंतर प्रयास करें। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कांत राहुल ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य संघ के लक्ष्यों और उद्देश्यों को समझें। संघ के सदस्यों के साथ सहयोग करें साथ ही संघ के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। तभी सेवा को सुरक्षित रख सकते हैं। राजकीय वाहन चालक महासंघ जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह एवं जिला मंत्री सुनील दत्त शर्मा सहित सभी ने निर्वाचन पदाधिकारी को बधाई देते हुए संगठन के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। अधिवेशन में हेमराज सिंह चंद्रदेव ललित कुमार शोहराब खां सुशील कुमार संजय कुमार राजीव सिंह।