तस्करों पर BSF का प्रहार: साइकिल के टायर में छिपा रखे थे सोने के 20 बिस्कुट, यूं पकड़ा गया 2.31 करोड़ का सोना
ब्यूरो रिपोर्ट
बीएसएफ को लगातार दूसरे दिन यह बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ जवानों ने पश्चिम बंगाल की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है। भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोने और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल ‘बीएसएफ’ ने बड़ा अभियान चला रखा है। बीएसएफ की सतर्कता से तस्कर पकड़े जा रहे हैं या वे करोड़ों रुपये का सोना, ड्रग्स व दूसरा सामान छोड़ कर भाग जाते हैं। बीएसएफ ने लगातार दूसरे दिन सोने की बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया है। तस्करों ने इस बार 2.31 करोड़ रुपये का सोना, साइकिल के टायरों में छिपाकर रखा था। उत्तर 24 परगना, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ जवानों ने सोने को बरामद कर लिया है। इससे पहले 24 जून को बीएसएफ की 67 बटालियन के जवानों ने लक्ष्मीपुर सीमा चौकी पर कार्रवाई करते हुए करीब 2.43 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था। बीएसएफ को लगातार दूसरे दिन यह बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ जवानों ने पश्चिम बंगाल की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है। 59 बटालियन के अंतर्गत सीमा चौकी जीतपुर के सतर्क जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती इलाके में कार्रवाई कर 20 सोने के बिस्किट बरामद किए। हालांकि, तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 2.367 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2,31,22,756.70 आंकी गई है।
यह घटना 25 जून की शाम कोजीतपुर सीमा चौकी क्षेत्र में हुई।