योग से ही रोग मुक्त जीवन संभव है, योग है भारतीय संस्कृति की पहचान है: आञ्जनेय कुमार कमिश्नर
शमीम अहमद संपादक
मुरादाबाद में आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान और मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में, आञ्जनेय कुमार सिंह मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने आयोजित भव्य योग शिविर में सहभागिता कर योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर मा० विधायक, भाजपा नेता व बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस, युवाओं, बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने योग में भाग लेकर यह संदेश दिया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है, जो हमें शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करता है।
आञ्जनेय कुमार सिंह कमिश्नर मुरादाबाद ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और स्वस्थ भारत, समर्थ भारत की संकल्पना को साकार करें।
योग से ही रोग मुक्त जीवन संभव है। योग है भारतीय संस्कृति की पहचान है। योग दिवस एक दिन नहीं, जीवन भर की प्रेरणा है। जिसे प्रतिदिन योग अपना कर स्वास्थ्य रहे।