विधवा सास ने बहु पर लगाया घर से निकालने का आरोप, बहु के अत्याचारों से तंग आकर लगाई इंसाफ की गुहार चार बेटो में से एक कि हो चुकी है मृत्यु,बिना बटवारे के आखिर बहु ने घर से क्यों निकाला
विधवा सास ने बहु पर लगाया घर से निकालने का आरोप, बहु के अत्याचारों से तंग आकर लगाई इंसाफ की गुहार चार बेटो में से एक कि हो चुकी है मृत्यु,बिना बटवारे के आखिर बहु ने घर से क्यों निकाला
विधवा सास ने बहु पर लगाया घर से निकालने का आरोप, बहु के अत्याचारों से तंग आकर लगाई इंसाफ की गुहार
चार बेटो में से एक कि हो चुकी है मृत्यु,बिना बटवारे के आखिर बहु ने घर से क्यों निकाला
शेरकोट के मोहल्ला शेखान निवासी श्रीमति विजय बाईं जैन द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनके चार बेटे और एक बेटी है जिसमें से एक बेटे संजय जैन की मृत्यु हो चुकी है बाकी के तीन बेटे राजीव जैन ,नीरज जैन ,रितेश जैन , अपने बच्चों के साथ काम की बजह से बाहर रहते हैऔर बेटी प्रतिभा की शादी हो चुकी है शेरकोट में पुस्तैनी मकान पे बड़े बेटे की बहु रहती है जिसने अपना कब्जा कर रखा है । वह किसी को आने नहीं देती है बहु ने अपनी सास का सामान भी बाहर निकाल कर फेंक दिया है जिससे सास मोहल्ले में बने संत निवास में रहने को मजबूर है विजय बाईं जैन ने इस संबंध में शेरकोट थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी और तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कही भी उनकी सुनवाई नहीं होने के कारण इंसाफ पाने के लिये दर दर ठोकरे खाने को मजबूर है। लोगो का मानना है कि जब अभी तक संपत्ति का बटवारा ही नही हुआ है तो बहु अपनी सास के साथ ऐसा क्यों कर रही है। जब इस संबंध में बहु अनुराधा जैन से संपर्क करना चाहा तो वह मीडिया से बचती नजर आई और उनके बेटे ने बताया कि बो बाहर है