चांदपुर/बिजनोर। गांव संसारपुर में एक सप्ताह पूर्व डेयरी पर दूध देकर घर आ रहे किसान कमलजीत सिंह की गुलदार के हमले से हुई मौत के शोर ने हत्या की घटना काे दबा दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच में जुटी पुलिस ने घटना के करीब एक सप्ताह बाद पिता-पुत्र को पकड़कर किसान की हत्या का खुलासा किया है। 17 मई की देर शाम बास्टा क्षेत्र के गांव संसारपुर निवासी किसान कमलजीत सिंह (52) का घर से पहले शव मिला था। परिजन किसान को अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों व परिजनों ने किसान कमलजीत की मौत गुलदार के हमले से होने की बात कहते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलदार द्वारा हमले की पुष्टि नहीं हुई बल्कि धारदार हथियारों व डंडे से वार किए जाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस भी जांच में जुट गई थी। उधर मृतक किसान के भाई अमरजीत सिंह ने गांव के ही दो लोगों को नामजद करते हुए भाई की हत्या के आरोप में रिपोर्ट कराई। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांव निवासी झुंडे सिंह व अरुण ने बताया कि उनकी कमलजीत सिंह के साथ खेत की मेड़ को लेकर कहासुनी हो गई थी। उन्होंने कुदाल व डंडे से कमलजीत पर हमला कर दिया था। हत्या करने के बाद कुदाल व डंडा झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। सीओ चांदपुर भरत कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।