दूल्हे ने मांगी चारपाई…तो भड़क उठा दुल्हन का पिता, बेटी को विदा करने से किया मना, थाने पहुंचा मामला

दूल्हे ने मांगी चारपाई…तो भड़क उठा दुल्हन का पिता, बेटी को विदा करने से किया मना, थाने पहुंचा मामला

ब्यूरो रिपोर्ट

अमेठी। अमेठी में दूल्हे ने आराम करने को चारपाई मांगी तो दुल्हन का पिता भड़क उठा। बात इतनी बढ़ी कि बेटी को विदा करने से मना कर दिया। रिश्तेदारों से बात नहीं बन पाई तो मामला थाने पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला बाजार शुकुल क्षेत्र के जौदिल मऊ गांव का है। गांव निवासी सोहनलाल रैदास की बेटी निशा की शादी भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी तिलक राम से तय हुई थी। शुक्रवार को धूमधाम के साथ बरात गांव पहुंची। घरातियों ने बरातियों का स्वागत किया। द्वारपूजा समेत सभी वैवाहिक रस्में मंगल गीतों के बीच संपन्न हुईं। 
शनिवार की सुबह विवाह की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा तिलकराम ने ससुर से कुछ देर आराम करने के लिए चारपाई मांगी। इस पर ससुर सोहनलाल नाराज हो गए। मामूली सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सोहनलाल ने बेटी की विदाई करने से इंकार कर दिया। रिश्तेदारों ने मामले को शांत कराने और विदाई करवाने की भरसक कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस ने समझाने की कोशिश की आखिरकार दूल्हे के पिता रामगुलाम ने 112 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की। मगर, लड़की के पिता अपने फैसले पर अड़े रहे। विदाई न होने पर दूल्हा और बराती बिना दुल्हन के थाने पहुंच गए। दूल्हे के पिता ने थाने में प्रार्थनापत्र दिया। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस मौके पर भेजी गई है। जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *