शोभाराम प्रजापति को मंत्री बनाए जाने पर दक्ष परिवार ने मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। माननीय पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार ने शोभाराम प्रजापति को मंत्री बनाकर प्रजापति समाज का हौसला बढ़ाया मा शोभाराम प्रजापति को मंत्री बनाए जाने पर जैसे ही दक्ष परिवार को पता लगा दक्ष परिवार खुशियों से झूम उठा और दक्ष हॉस्पिटल नहटौर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी दक्ष परिवार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रजापति समाज को आगे बढ़ाने का काम किया। डॉ एके दक्ष से मंत्री जी की फोन पर बात होने पर बताया कि सरकार ने मुझे इस लायक समझा मैं इसका बखूबी निर्वहन करूंगा और समाज के साथ हर समय मिलकर चले का काम करूंगा। शोभाराम प्रजापति एक ईमानदार और नेक इंसान हैं ।इससे पूर्व भी सरकार ने उन्हें जिलाध्यक्ष हरिद्वार व राज्य मंत्री बनाया था इस बार फिर धामी सरकार ने शोभाराम प्रजापति पर भरोसा जताते हुए फिर से माटी कला बोर्ड का उपाध्यक्ष राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) बनाया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि मैं सरकार को और समाज को आगे बढ़ने का काम करूंगा। दक्ष हॉस्पिटल पर खुशी मनाते हुए डॉ ए.के.दक्ष (एमडी) दक्ष हॉस्पिटल नहटौर, जिलाध्यक्ष रा प्र महासभा बिजनौर, फूलवती दक्ष, गोलू दक्ष, पंकज प्रजापति, प्रशांत, अभिषेक, अलका, शिवानी, कपिल, राजेश प्रजापति, सोनू प्रजापति, मोनू प्रजापति, भूपेंद्र प्रजापति, भागवत प्रजापति आदि।