डीएम ने किया नेत्र चिकित्सालय और पुस्तकालय का निरीक्षण

डीएम ने किया नेत्र चिकित्सालय और पुस्तकालय का निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनोर। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा बीएसए कार्यालय परिसर में स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 05 युवा लाइब्रेरी में अध्यन करते हुए पाए गए। पुस्तकालय में बैठने की अपेक्षित जगह न होने के कारण उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अनावश्यक अलमारी और अनावश्यक पुस्तकों को वहां से हटाए तथा उसके स्थान पर बैठने की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने लाइब्रेरी में पुस्तकों की जानकारी भी प्राप्त की और कंपटीशन आधारित पुस्तकों को भी पुस्तकालय में उपलब्ध करने के निर्देश दिए। तदुपरांत उनके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमरों में मकड़ी के जाले, जर्जर फ़र्श और भारी गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराते उसे नियमित रखें और साथ ही जर्जर फ़र्श की मरम्मत और सफाई करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षा कार्यालय में खाली कमरे को अतिरिक्त लाइब्रेरी कक्ष के रूप में नियोजित करें ताकि उसका सदुपयोग हो सके।
पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण के दौरान सत्र पूरा होने के कारण कॉलेज में बच्चे नहीं पाए गए परंतु सभी व्यवस्थाएं कंप्यूटर कक्ष, कार्यशाला आदि सुव्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। खाली कक्षाओं में एलईडी पाए जाने पर उन्होंने अपने सामने एलईडी संचालन कराया, जो सुचारू रूप से क्रियाशील पाई गई। उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करें और नियमित रूप से कॉलेज एवं परिसर को स्वच्छ रखें।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने दुष्यंत लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए वहां अध्ययन कर रहे बच्चों से बातचीत की और किताबों की उपलब्धता के बारे में पूछा। पुस्तकालय में पुरानी किताबें पाए जाने पर उन्होंने निर्देश दिए कि उनके स्थान पर नई पुस्तक जिनमें कंपटीशन से संबंधित पुस्तक भी शामिल हों, उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय के तीनों कक्षों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।
तदुपरांत जिलाधिकारी ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद चिकित्सक एवं कर्मचारियों से मरीज को दवाइयां की उपलब्धता एवं अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त की और ओपीडी रजिस्टर आदि को भी चेक किया गया, सभी अभिलेख अद्यतन पाए गए। सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर में होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के निरीक्षण के दौरान भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। जिलाधिकारी द्वारा इससे पूर्व इंदिरा बल भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान आयोजित दिव्यांग जनों को निशुल्क उपकरण वितरित करने के लिए आयोजित पंजीकरण कैंप का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्रता के आधार पर सभी दिव्यांग जनों को निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, नायब तहसीलदार मुहम्मद फैसल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *