जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रेमधाम आश्रम का भ्रमण किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनोर। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रेमधाम आश्रम का भ्रमण किया गया। निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज शाम 4:00 बजे तहसील नजीबाबाद में हरिद्वार रोड स्थित प्रेमधाम आश्रम का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी का दिव्यांग बच्चों ने बैंड और सलामी देकर स्वागत किया तथा आश्रम के मुख्य संचालक पादरी श्री शिब्बू एवं श्री बिन्नी द्वारा बुके देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेम धाम आश्रम में जिस प्रकार मानवीय मूल्यों पर आधारित आत्मिकता, करूणा और दया भाव से दिव्यांग जनों की निःस्वार्थ रूप से सेवा की जा रही है, वह प्रशंसनीय, सराहनीय एवं अनुकरणीय है। उन्होंने आश्रम के प्रबंधन तंत्र को आश्वस्त करते हुए कहा कि उक्त संबंध में किसी भी समस्या के समाधान और सहयोग के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने आश्रम में हर स्थान पर पाई जाने वाली स्वच्छता, प्रबंधन एवं व्यवस्था की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए संचालकों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने प्रेम धाम आश्रम की तीन मंजिला इमारत में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए स्थापित की गई नई लिफ्ट का फीता काट कर उद्घाटन किया और लिफ्ट द्वारा प्रथम तल पर अति दिव्यांग जनों को फल, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट आदि पौष्टिक सामग्री पर आधारित किट का वितरण किया। आश्रम के संचालकों द्वारा इस अवसर पर जिलाधिकारी को दिव्यांग जनों के लिए बनाए गए आईसीयू यूनिट, किचन, मैस, बेड रूम्स की भ्रमण कराते हुए स्कूल कक्षाओं में दिव्यांग जनों को दी जाने वाली शिक्षा पद्धति तथा दिव्यांग जनों द्वारा उत्पादित फुटवियर, मेट्स, सजावट सामग्री का भी अवलोकन कराया गया। उन्होंने दिव्यांग जनों द्वारा उत्पादित सुंदर और आकर्षक उत्पादों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रेम धाम आश्रम की स्थापना और उसके आय स्रोतों के बारे में पूछे जाने पर पादरी श्री शिबू ने बताया कि आश्रम का भवन सेंट मेरी स्कूलों द्वारा बनवाया गया है तथा आश्रम का खर्च दान प्रक्रिया पर आधारित है। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों द्वारा बहुत ही सुंदर गीत और आकर्षक नृत्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा प्रेम धाम आश्रम में 16 वर्ष पूर्व जिला समस्तीपुर बिहार के श्री नवीन कुमार, जिन्होंने आश्रम में रहकर एम ए हिंदी, b.ed तथा शिक्षक प्रवेश परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की, का सिलेक्शन पीजी टीचर के तौर पर होने पर उनको शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और उन्हें बधाई भी दी गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजय शंकर, आश्रम के संचालक एवं कर्मचारी मौजूद थे।