लाइफ लाइन हॉस्पिटल बिजनौर नजीबाबाद की ओर से नहटौर देव भोजनालय पर सेमी का आयोजन किया गया
नहटौर। लाइफ लाइन हॉस्पिटल बिजनौर नजीबाबाद की ओर से नहटौर देव भोजनालय पर सेमी का आयोजन किया गया। डॉ अशोक चहल कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया की जिन मरीजों का बीपी बढ़ा हुआ हो उनकी जीभ पर कभी भी सॉर्बिट्रेट टैबलेट नहीं रखनी चाहिए। पहले ब्लड प्रेशर नार्मल करें और जो मरीज माथे पर पसीना हो उस मरीज की पहचान करें, इसको हार्ट अटैक तो नहीं हुआ उसे तुरंत हायर सेंटर रेफर करें या फोन पर मुझे भी परामर्श ले सकते हैं। जिसमें आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन का अहम रोल रहा। जिसमें अव्यवस्थाओं का बोल वाला रहा। *सीनियर्स डॉक्टर्स को नहीं दिया गया सम्मान* संगठन के एक पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया की जो पीछे बैठते हैं उनको नहीं मिलता सम्मान। यह तो वही कहावत चरितार्थ हुई अंधा अपने को बांटे रेबड़ी। सेमी में बिजनौर और नजीबाबाद से आए डॉ बिलाल अहमद, डॉ साक्षी नेगी, डॉ कृष्णा अनिल व आदि ने भी मरीजों के बारे में विस्तार से बताया। लाइफ लाइन अस्पताल के पीआरओ पवन कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे। सेमी में आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।