*वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर पत्रकार प्रेस परिषद* द्वारा लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ, 3 मई 2025 (शनिवार): वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर आज शाम 4:00 बजे *पत्रकार प्रेस परिषद द्वारा प्रदेश कार्यालय* लखनऊ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के चेयरमैन श्री ऋषभ मिश्रा ‘आज़ाद’ ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में *श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और प्रेस की स्वतंत्रता समाज में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और उसका सम्मान अत्यंत आवश्यक है*

उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका सिर्फ सूचना देने तक सीमित नहीं है, वे समाज में जागरूकता फैलाने और सच्चाई को सामने लाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता देना हर लोकतांत्रिक सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने संगठन को और मजबूत बनाने पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम में श्री आशीष कुमार सिंह, श्री अनुभव जायसवाल, श्री दिनेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री अमित कुमार सहित कई पत्रकार और सदस्यगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *