नूरपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं का कटान करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
रिपोर्ट शारिक जैदी
बिजनौर। जनपद के थाना नूरपुर क्षेत्र में सक्रिय गोकशी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो को गोली लगने से घायल अवस्था में दबोचा गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, पशुवध के उपकरण और घटना में प्रयुक्त सैंट्रो कार बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर नूरपुर-स्योहारा मार्ग पर एक संदिग्ध सैंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाश खेतों की ओर भागने लगे। पीछा करने पर दो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लगी।गिरफ्तार अभियुक्तों में सद्दाम, इरशाद, जीशान पुत्र अतीक और जीशान पुत्र बदरदार शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि ये लोग गौवंशीय पशुओं का वध कर सैंट्रो कार के जरिए मीट तस्करी करते थे और उसे हनीफ, नवाज, आसिफ तथा फैसल नामक ग्राहकों को बेचते थे। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरोह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।