भाजपा नेत्री ने 76 साल के बुजुर्ग को दी ड्रम में भरवाने की धमकी,राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी ने उठाई बुजुर्ग के उत्पीड़न की आवाज, प्रशासन से जांच की मांग

राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी ने उठाई बुजुर्ग के उत्पीड़न की आवाज, प्रशासन से जांच की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने एक बार फिर से उत्पीड़न का शिकार एक 76 साल के बुजुर्ग के लिए इंसाफ की आवाज को बुलंद किया है। इस बुजुर्ग को भाजपा नेत्री ने नीले ड्रम में भरवाकर गायब कराने की धमकी देने के साथ ही भयभीत किया जा रहा है। मामला मकान के आगे नियमों के खिलाफ बिजली विभाग का खम्भा लगवाने का है।
शहर के द्वारिकापुरी की गली नम्बर चार में रहने वाले बुजुर्ग विपिन कुमार पुत्र डॉ. भगवत शरण ने राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी से मिले और शिव चौक पर उनको एक प्रार्थना पत्र सौंपा। विपिन कुमार ने बताया कि भाजपा नेत्री रोशनी पांचाल उनके ही पड़ोस में रहती है और उनके मकान के उत्तरी में लगा बिजली का खम्भा अनावश्यक रूप से पार्टी का दबाव बनाकर उनके मकान के सामने लगवा दिया है। विरोध किया तो हत्या कराकर नीले ड्रम में भरवाने की धमकी देती है। वो भयभीत और परेशान है। वो बिजली विभाग के अधिकारियों को भी कई बाद लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन रोशनी पांचाल के प्रभाव में उनकी समस्या को अनदेखा कर खम्भा लगवा दिया गया है।
मनीष चौधरी ने मीडिया को बताया कि शिव चौक के पास लगभग कई वर्षों से मेडिकल स्टोर चलाने वाले बुजुर्ग विपिन कुमार को उनकी ही पडोस में रहने वाली एक भाजपा नेत्री रोशनी नामक महिला अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है। इन्होंने हमारी संस्था से समस्या के समाधान के लिए मदद मांगी है। बताया कि महिला भाजपा नेत्री है और इन बुजुर्ग के मकान के पास ही बिजली का खम्भा नियमों के खिलाफ लगवा दिया गया है। बुजुर्ग ने विरोध किया तो महिला नेत्री ने उनको नीले ड्रम में बंद करवा कर गायब कराने की भी धमकी दी है। महिला लगातार इनसे गाली गलौच कर अभद्रता करती है। मनीष चौधरी ने जिला प्रशासन से बुजुर्ग विपिन कुमार की समस्या का समाधान कराने के साथ ही प्रकरण की पूर्ण निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि उनको उत्पीड़न किया गया तो सामाजिक संस्था अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा नेत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इनको न्याय दिलाने की आवाज उठायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *