कानून-व्यवस्था पर सवाल: स्योहारा में महिला के जेवर चोरी, सफर भर ‘संदिग्ध’ साथ रहे,किसी की नज़र न पड़ी
रिपोर्ट शरीक जेडी
स्योहारा (बिजनौर)। थाना स्योहारा क्षेत्र में एक महिला के साथ सफर के दौरान चोरी की वारदात सामने आई है, जिसने स्थानीय क़ानून-व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बैरखेड़ा निवासी शबाना खातून ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गांव से ही चल रहे कुछ अज्ञात लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से उसके बैग से करीब 5 तोले के सोने और चांदी के गहने पार कर दिए — और यह सब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में, खुलेआम हुआ। शबाना खातून अपने मायके सहसपुर जा रही थी। बस में जब वह गांव से चढ़ी, तो वही अज्ञात व्यक्ति और महिलाएं उसके साथ सवार हुए। स्योहारा के फव्वारा चौक पर वह जब उतरी, तो वे सभी संदिग्ध भी साथ उतरे। आगे जब वह मैजिक वाहन में चढ़ी, तो वही लोग फिर उसी वाहन में आ धमके। सवारी भर जाने की वजह से महिला ने अपना बैग ऊपर रख दिया। थोड़ी देर बाद जब वह अपने गंतव्य सहसपुर पहुंची, तो देखा कि बैग में रखे सारे गहने — बालियां, हार, अंगूठियां, चेन और पायल — नदारद थे। महिला की तहरीर पर थाना स्योहारा में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन सवाल यही है कि क्या जांच का नतीजा भी आएगा, या यह केस भी फाइलों में दब जाएगा। थाना प्रभारी अमित कुमार ने जांच शुरू करने की बात कही है, मगर पीड़िता और आम जनता की नज़रें अब पुलिस की निष्पक्षता और कार्यशैली पर टिकी हैं।