जूता चुराई की रस्म में विवाद, दुल्हन के बिना लौटी बारात
शारिक ज़ैदी
बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र स्थित भारत बैंक्वेट हॉल में रविवार की रात एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब जूता चुराई की रस्म में पैसों को लेकर दूल्हा और लड़की पक्ष के बीच कहासुनी हो गई।
नजीबाबाद से आई बारात का भव्य स्वागत हुआ था, लेकिन रस्मों के दौरान दूल्हा रिजवान, निवासी ग्राम हर्सवाड़ा, द्वारा ₹15,000 की जगह मात्र ₹2,100 देने पर लड़की पक्ष ने इसे अपमानजनक माना। मामला इतना बढ़ा कि बारातियों को हॉल में ही बंधक बना लिया गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर समझौता कराया। हालांकि, विवाद के चलते शादी नहीं हो सकी और बारात बिना दुल्हन के लौट गई। पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है, लेकिन यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है।