ईद की खरीदारी के लिए बाजार गुलजार,मस्जिदों में आज होगी अलविदा जुमे की नमाज
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून। मस्जिदों में आज होगी अलविदा जुमे की नमाज, राजधानी दून की मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को मस्जिदों में तकरीर होगी। वहीं, शहर के बाजारों में भी ईद की खूब खरीदारी की जा रही है। दून में ईद की तैयारी जोरों पर है। मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह है। इसके लिए बाजार भी गुलजार है। ईद के लिए खूब खरीदारी की जा रही है। फलों से लेकर कपड़ों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज होगी। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा भी कहते हैं। कहा कि वैसे तो इस महीने के हर दिन की अहमियत है, लेकिन अलविदा जुमे का महत्व सबसे अधिक माना गया है। वहीं शहर में पलटन बाजार समेत विभिन्न जगह स्थित मस्जिदों में सवा एक बजे से 1:40 बजे तक नमाज होगी।