महाकुंभ का सफर: ट्रेनों-बसों में अभी भी मारामारी,नियमित ट्रेन बंद होने से बढ़ी भीड़,चलेंगी 14 स्पेशल गाड़ियां

महाकुंभ का सफर: ट्रेनों-बसों में अभी भी मारामारी,नियमित ट्रेन बंद होने से बढ़ी भीड़,चलेंगी 14 स्पेशल गाड़ियां

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रयागराज। महाकुंभ के लिए प्रयाग जाने वाली भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बसों के साथ-साथ ट्रेनों में भीड़ लोगों की भक्ति की इम्तिहान ले रही है।
महाकुंभ जाने वाले की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्या बस और क्या ट्रेन हर जगह भीड़ जरुरत से बहुत ज्यादा है। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले कई गाड़ियां रद्द होने से नियमित ट्रेन गंगा गोमती पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है। लोग किसी भी हालत में जगह पाना चाहते हैं। यही हाल बसों का भी है। कुंभ के लिए बसों में भीड़ है ही। कुंभ की वजह से जिन रूटों में बस कम कर दी गईं हैं वहां भी मारामारी की हालत है। लखनऊ के चारबाग और केसरबाग में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है।
*शनिवार से फिर उमड़ेगी भीड़, चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें*
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार से फिर उमड़नी शुरू होगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि वीकेंड से शुरू होने वाली भीड़ महाशिवरात्रि तक रहेगी। ऐसे में यात्रियों के लिए 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर में 90,थर्ड व सेकेंड एसी में क्रमशः 71, 38 वेटिंग चल रही है। नौचंदी में शनिवार को सभी श्रेणियों की सीटें फुल हैं। लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी की चेयरकार में शनिवार व रविवार को 61 व 43 वेटिंग, गंगा गोमती एक्सप्रेस चेयरकार में 66, 41, योगनगरी ऋषिकेश प्रयाग एक्सप्रेस की स्लीपर में 84,83 व थर्ड एसी में 29,27 वेटिंग है। वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में रविवार को 127,एग्जीक्यूटिव में 58 वेटिंग पहुंच चुकी है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों से राहत की उम्मीद है।
315 बसें सड़कों पर, 76 रिजर्व में
लखनऊ से प्रयागराज जाने के लिए शनिवार व रविवार को 315 बसें चलाई जाएंगी। वहीं, 76 बसें रिजर्व में रहेंगी। मुसाफिरों की संख्या बढ़ने पर इन बसों को डिपो से बस अड्डों पर लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *