धामपुर। कलयुगी मां ने 50 हज़ार रुपए में अपने ही बेटे का किया सौदा। सौदा तय होने के बाद कम पैसे मिलने को लेकर हुआ विवाद। महिला ने बच्चा अपहरण की कराई झूठी FIR दर्ज। पुलिस ने मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। थाना धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती चांद मस्जिद के पास की निवासी है कलयुगी मां। पूरा मामला मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र का है