आंजनेय कुमार सिंह आयुक्त मुरादाबाद मण्डल ने ध्वजारोहण कर परेड का किया शुभारंभ
रिपोर्ट:- शमीम अहमद
मुरादाबाद। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सतपाल अंतिल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउन्ड पर आयोजित परेड समारोह का मान-प्रणाम ग्रहण कर शुभारम्भ किया गया। परेड के मुख्य अतिथि श्री आंजनेय कुमार सिंह (आयुक्त मुरादाबाद मण्डल) द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। परेड द्वारा हर्ष फायरिंग की कार्यवाही कर मंच के सामने से गुजरते हुये शानदार प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के साथ सभी को कर्तव्यपरायणता, देश की अखण्डता, सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी । इसके पश्चात मुख्य अतिथि कमिश्नर आंजनेय कुमार द्वारा परेड के प्रथम कमाण्डर अंकित तिवारी क्षेत्राधिकारी क्राईम, परेड के द्वितीय कमाण्डर राजीव कुमार , तृतीय कमाण्डर मुर्शरफ अली सशस्त्र पुलिस व अन्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कार,पदक,प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुनिराज पुलिस उप-महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद, अनुज कुमार, जिलाधिकारी मुरादाबाद, कुवर आकाश सिंह,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रणविजय सिंह पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य माननीयों, पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनपद मुरादाबाद के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।