जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना कार्यालय पर झंडा रोहन किया गया,हाफिज अल्लाह मेहर सिद्दीकी नगर अध्यक्ष ने झंडा रोहन किया
बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना के हिंडन नदी के पुल के समीप कार्यालय क़ासमी मन्ज़िल पर गणतन्त्र दिवस के मौके पर झंडा रोहन किया गया l इस दौरान लोकतंत्र की खूबसूरती पर बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्म्द अल्लाह मेहर सिद्दीकी ने प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि रहे जमीयत उलमा-ए-हिंद जिला मुजफ्फरनगर के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने लोकतंत्र पर रोशनी डालते हुए कहा कि यह सभी देशवासियों के लिए गणतंत्र का पर्व है जिसमें सभी नागरिकों को लोकतन्त्र में अधिकार दिये गये है। इस मौके नगर अध्यक्ष हाफिज अल्लाह मेहर,हाफिज तहसीन ,मौ0आसिफ कुरैशी,तौसीफ राही, एहतेशाम उल हक़ सिद्दीकी,जावेद राणा,नवेद भाई मुफ़्ती यामीन क़ासमी,इरशाद सलमानी,क़ारी नदीम क़ारी अब्दुर्रहमान मास्टर मौ0उमर,अरशद शाहिद क़ुरैशी साजिद क़ुरैशी,नसीम अंसारी प्रधान,इसरार नगर अध्यक्ष भाकियू,राशिद राणा,मास्टर मुनीर, रोजुद्दीन अंसारी,मोहर्रम अली,इसरार कुरैशी,अनवार मलिक इस्लाम सैफ़ी अब्बास हाफ़िज़ इस्राईल अशरफ़ कुरैशी,हाफिज अब्दुल गफ्फार,तनवीर कुरैशी, मास्टर राजकुमार,मौलाना महबूब,क़ारी ताज मुहम्मद, हाफिज शहज़ाद,डॉ0फरागत राणा , इस्लाम मंसूरी,वाहिद मंसूरी,हाफिज कामिल,आदि मौजूद रहे l
दफ्तर जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर