स्टार इंडियन आइकॉन अवार्ड से योगेन्द्र गोस्वामी को किया गया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली। भारत एक ऐसा देश है, जहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के हर कलाकार, नर्तक,और गायक अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल पेश करते हैं। यह प्रेरणा देने वाला तथ्य है कि यदि हमारे इरादे मजबूत हैं, तो सफलता की ओर बढ़ने से हमें कोई नहीं रोक सकता। दिल्ली में प्रेरणा सोशल डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्टार इंडियन आइकॉन अवार्ड सीजन – 4 और ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड का भव्य आयोजन होटल रेडिसन ब्लू द्वारका में किया गया। इस अवार्ड समारोह में उपस्थित प्रतिभाओं और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने इसे यादगार बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और नृत्य प्रस्तुति से हुआ। हॉल में उपस्थित दर्शकों ने इसे दिल खोलकर सराहा। इस मौके पर सोसाइटी के संस्थापक डॉ. पलविंदर सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “यह पुरस्कार केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि असाधारण उपलब्धियों की पहचान है।” अवार्ड वितरण बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के जानी – मानी हस्ती सुप्रिया शुक्ला और डॉ. पलविंदर सिंह द्वारा किया गया। गाजियाबाद जिले के खिंदौड़ा गांव निवासी योगेन्द्र गोस्वामी ने मंच पर एक मिनट में 172 क्रिकेट खिलाड़ियों के नामों को फ्राटेदार बोल दिया जिसके लिए उन्हें बॉलीवुड एक्टर सुप्रिया शुक्ला व कार्यक्रम के आयोजक डाक्टर पलविंदर सिंह द्वारा ट्राफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड समारोह भारत की छिपी हुई प्रतिभाओं को और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं की एक नई पहचान देने के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। यह हमें याद दिलाता है कि हर सपना बड़ा हो सकता है, हमारी मेहनत और इरादे मजबूत हों। इस समारोह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोई भी सपना बड़ा या छोटा नहीं होता।