एएनएम से प्रोन्नत हुई महिला सुपरवाइजर की परीक्षा 13 से होंगी, डॉ आशीष आर्य
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। नहटौर पीएचसी पर बने ट्रेनिंग सेंटर पर उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फेकल्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में हैल्थ सुपरवाइजर (महिला) की मौखिक व प्रयोगात्मक परीक्षा 13 जनवरी तथा लिखित परीक्षा 16 व 17 जनवरी को सम्पन्न होगी। प्राप्त समाचार के अनुसार जिला बिजनौर में एएनएम से प्रोन्नत होकर महिला सुपरवाइजर बनी 20 एएनएम की परीक्षा उप्र शासन द्वारा बनाए गए पीएचसी नहटौर पर होंगी। नोडल अधिकारी डॉ आशीष कुमार आर्य ने बताया कि केंद्र पर 20 प्रोन्नत एएनएम हेल्थ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जिनकी परीक्षा होनी हैं। परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक सम्पन्न होंगीं। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षाओं को सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारदर्शिता से संपन्न कराया जाएगा। डॉ आशीष आर्य ने बताया जिसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।