शीतलहर के बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने संभाली कमान
एडीएम एफ गजेंद्र कुमार और एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने टीम के साथ सर्द रात में किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर! शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बीच ज़िला प्रशासन ने रात में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कमान संभालते हुए सड़क पर उतर कर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।इसी के एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार और एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने अपनी टीम के साथ सर्द रात में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एडीएम (एफ) गजेन्द्र कुमार एवं एसडीएम सदर निकिता शर्मा दोनों अधिकारियों की टीम ने रेलवे स्टेशन, स्टेशन के बाहर स्थित रैन बसेरा, जिला अस्पताल और वहां बने रैन बसेरों का दौरा किया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचकर मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना।