दीपावली पर क्रय बिल जीएसटीएन नंबर अंकित वाला लेने पर ग्राहकों को सरकार देगी इनाम
शमीम अहमद संपादक
बिजनौर । राज्य कर विभाग द्वारा इस दीपावली पर क्रय बिल, जिस पर जीएसटीएन नंबर अंकित हो, लेकर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को इनाम उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त आश्य की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर, राज्य कर शैलेन्द्र वाष्णेय ने बताया कि इसके लिए बिल का कॉपी विभाग द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबरों पर भेजना होगा। उन्होंने बताया कि इससे बिना बिल की खरीदारी की प्रथा तो समाप्त होगी ही, इसके साथ ही जो दुकानदार बिल काटकर जीएसटी जमा नहीं करते हैं, उनकी चोरी भी पकड़ में आ जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली का त्योहार खरीदारी का त्योहार होता है। इस त्योहार पर टैक्स चोरी को रोकने के लिए राज्य कर विभाग ने बिल लेकर खरीदारी करने वाले ग्राहकों इनाम देने का निर्णय लिया है। इसके बिल की फोटो मोबाइल नंबर 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833 एवं 7235002834 पर भेजनी होगी। इसके लिए लाटरी सिस्टम से चयनित विजेताओं को आकर्षक उपहार वितरित किए जाएंगे। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि जो व्यक्ति दिवाली के पावन पर्व के अवसर पर जो वस्तु भी खरीदें, दुकानदार से उसका पक्का बिल जिस पर जीएसटीएन नंबर लिखा हुआ हो, आवश्यक रूप से प्राप्त करें और बिल की प्रति पर ग्राहक अपना मोबाइल नंबर अंकित कर राज्य कर विभाग द्वारा जारी उपरोक्त किसी भी नंबर पर प्रेषित करें ताकि चयनित विजेताओं को उपहार से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।