धामपुर शुगर मिल ने वन विभाग को दिया गुलदार पकड़ने के लिये पिंजरा
रिपोर्ट,आयेशा सिद्दीकी
धामपुर। शुगर मिल ने दिया गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा
धामपुर – श्रीमान जिला गन्ना अधिकारी, बिजनौर के निर्देशानुसार धामपुर शुगर मिल के द्वारा एक
अदद लोहे का पिंजरा आज धामपुर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री गोविंद राम गंगवार को हस्तगत करवा दिया है । शीघ्र ही एक और पिंजरा धामपुर शुगर मिल प्रबंधन के द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी,धामपुर रेंज को सौपा जाएगा । धामपुर शुगर मिल के द्वारा माननीय राज्य मंत्री,( स्वतंत्र प्रभार ) वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आहूत बैठक में श्री मान जिला अधिकारी, बिजनौर महोदय के द्वारा दिनांक 2 सितंबर 2024 के अनुक्रम में मानव वन्य जीव संघर्ष निवारण समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सी.एस.आर. फंड के तहत किया गया है । गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैपिंग केज ( लोहे के पिंजरे)को हस्तगत धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी के द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री गोविंद राम गंगवार को किया गया । इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार, विकास अग्रवाल, सुनील कुमार, विजय गुप्ता, विवेक सिंह यादव, उज्ज्वल सिंह,राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।