संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.ओम प्रकाश मिश्रा ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
आमिर रिजवी ब्यूरो
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर! संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.ओम प्रकाश मिश्रा ने विद्यालयों का निरीक्षण किया! जिसमे मॉडर्न हायर सेकंडरी स्कूल हल्लौर मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज कादिराबाद,ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा,रूद्र पाल इंटर कॉलेज लटेरा,जनता आदर्श इंटर कॉलेज गौरा,श्री राम जानकी इंटर कॉलेज गिरधरपुर कुनगाई,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरवठिया,रफ़ी मेमोरियल इण्टर कॉलेज चकचई का संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ0 ओम प्रकाश मिश्रा ने किया निरीक्षण! सभी विद्यालय में पठन पाठन संतोषजनक पाया गया सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए! सयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे सकारात्मक बदलाव आये है नई टेक्नोलाजी के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है सदाचार व नैतिकता के साथ विद्या ग्रहण करने वाले छात्र आगे बढ़ सकते है!