चोरो ने मचाया आतक लाखो के सोने के आभूषण लेकर हुए फरार
ब्यूरो रिपोर्ट
पीलीभीत! शहर मे उस समय हड़कंप मच गया जब थाना सुनगढ़ी के अन्तर्गत के मोहल्ले वल्लभ नगर कॉलोनी मे बीती रात अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखो रूपये के सोने के आभूषण समेट ले गये। चोरो ने शहर मे दहशत का महौल बना दिया है। वही पीलीभीत निवासी पीड़िता सीमा गुप्ता के यहां बीती रात अज्ञात चोर ने घर मे रखा सारा सामान समेट ले गए चोरों ने पीछे खाली पड़े मकान से चढ़कर पीडिता के घर को निशाना बनाया और घर में रखे लाखो रूपये के सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया वही जब सुबह परिवार के लोगो ने घर का सारा सामान बिखरा देखा परिवार के लोगो के हाथ पांव फूल गए वही घर स्वामी दूसरे प्रदेश बिहार गए हुए थे। उनकी बहू कोमल गुप्ता घर पर अकेली थी। इसी का फ़ायदा उठाकर अज्ञात चोरो ने चोरो ने चोरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी सूचना पीड़ित परिवार के लोगो ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को दी गई मौके पर थाना सुनगढ़ी प्रभारी पवन कुमार पांडेय व आसाम चौकी इंचार्ज मनवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुटे पीड़ित द्वारा बताया गया की उनके दामाद के घर में अज्ञात चोर 200 ग्राम सोना, 3 सोने के हार, 4 जोडी चैन, 4 अंगूठी सोने की, 1 जोडी कान के बुन्दे सहित लगभग 20 लाख रूपये के सोने के आभूषण अज्ञात चोर समेट ले गए वही चोरी की घटना से शहर मे हड़कम्प मच गया है।