बारिश से किसानों की हजारो बीघा फसल जमीन में बिछी सरकार से मदद की उम्मीद
ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी। जिले में हो रही पिछ्ले 2 दिनों में बारिश से किसान काफी दुखी हैं ।ज्ञात हो कि इस समय धान की फसल जो पक चुकी थी बारिश और हल्की हवा के चलते पूरी तरह से चटाई के जैसे बिछ गयी।बिबियापुर थाना पंचायत के किसान सुरेश तिवारी जी का कहना है कि इसबार फसल अच्छी थी लेकिन बारिश ने सब तबाह कर दिया किसी तरह कर्ज लेके दो बीघे धान लगाया था लेकिन लगता है इस बार लागत भी नही निकल पाएगी।वही कई किसानों की फसल निचले हिस्से में खेत होने की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो गयी है।