डुमरिया गज सिद्धार्थनगर! शासन के निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पंचायत डुमरियागंज कार्यालय पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग की टीम, खाद्य एवं रसद आदि विभागों की टीम द्वारा शिविर लगाया गया। इस शिविर में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य से संबंधित जांच किया गया और दवा का वितरण किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सफाई मित्रों का नाम फीड किया गया एवं राशन कार्ड में छूटे हुए सफाई मित्रों का नाम अंकित करने की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी विभागों के कर्मचारियों, नगर पंचायत डुमरियागंज के समस्त कर्मचारियों तथा उपस्थित सभासदगण के साथ स्वच्छता शपथ दिलाया गया और ह्यूमन चेन की श्रृंखला में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम, आवास योजना की टीम, पूर्ति विभाग की टीम, सभासद उमाशंकर , नन्दलाल गुप्ता, हरिद्वार, सौरभ मिश्रा, राम चन्द्र, बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर एवं समस्त सफाईनायक और कर्मचारी उपस्थित रहे।