ब्रेकिंग न्यूज, विद्युत विभाग की विद्युत व्यवस्था हुई ठप,विद्युत व्यवस्था तप होने के कारण उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर
ब्यूरो रिपोर्ट
मुरादाबाद! विद्युत व्यवस्था तप होने के कारण उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर,नगर पंचायत पाकबड़ा के मोहल्ला सराय में नहीं है 24 घंटे से बिजली, उपभोक्ता आपस में कहते नजर आए कब आयेगी बिजली, हर दिन मोहल्ला सराय में होता है फाल्ट, जिम्मेदार सो रहे हैं चेन की नीद उपभोक्ता हो रहें हैं परेशान, सूत्रों के मुताबिक़ रात्रि में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात नही है कोई भी लाइनमैन, अब कैसे और कब सही होंगे फाल्ट उपभोक्ता बैठे आस में, या फ़िर उपभोक्ता बिना बिजली के अंधेरे सोना पड़ेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा! पुरा मामला नगर पंचायत पाकबड़ा के विद्युत उपकेंद्र पाकबड़ा क्षेत्र का है!