शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, शिक्षकों को किया गया सम्मानित
आमिर रिजवी ब्यूरो
डुमरियागंज। नगर पंचायत भारत भारी के बढ़नी कोल्ड स्टोरेज स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज में गुरूवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इंटर कॉलेज तथा किड्स एकाडमी के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर किया गया। उसके बाद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक, उप-प्रधानाचार्य शहजाद आलम तथा किड्स एकाडमी के डायरेक्टर गुफरान अहमद द्वारा अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक ने कहा कि अध्यापक विद्यालय के रीढ़ की हड्डी होते हैं। बिना अध्यापकों के विद्यालय का संचालन असम्भव है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अध्यापकों को ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।