भाजपा उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजा वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी महानगर के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी और सहकारिता प्रकोष्ठ के क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष पंडित वीरेंद्र सारस्वत, पूर्व महानगर अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएन सिंह, त्यागी समाज अध्यक्ष नीरज त्यागी मैं सेक्टर 9 स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में चौधरी राजा वर्मा का जन्मदिन केक काटकर पगड़ी पहनाकर बुके देकर एवं शॉल पटका पहनाकर बड़ी धूमधाम से बनाया। मंदिर प्रांगण में भगवान श्री कृष्णा जी की छठी की पूजा का भी आयोजन किया गया इस आयोजन में राजा वर्मा के साथ सभी ने पालने में लड्डू गोपाल को बड़े ही श्रद्धा भाव से झूला झुलाया और भगवान श्री कृष्ण की छठी को यादगार बनाते हुए राधा कृष्ण का चित्र राजा वर्मा के परिवार को भेंट किया। जन्मदिन के दौरान आम लोगों के लिए व सभी आगंतुक अतिथियों के लिए भंडारे के दौरान भोजन प्रसाद वितरित किया गया।