नहटौर। सावन के प्रथम सोमवार को पंचायती मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और सभी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। प्राप्त समाचार के अनुसार नहटौर पंचायती मंदिर व विभिन्न मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा सभी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया डॉ.ए.के.दक्ष (एम.डी) दक्ष हॉस्पिटल व जिला अध्यक्ष रा.प्र.महासभा बिजनौर ने भी अपने परिवार के साथ पंचायती मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया और और भोले बाबा से परिवार व देश के लिए सुख समृद्धि की कामना की डॉ.ए.के.दक्ष के परिवार को जलाभिषेक व पूजा अर्चना पंचायती मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप कुमार शर्मा ने कराया। डॉ. प्रमोद, प्रदीप कुमार शर्मा का परिवार व वैभव गोयल का परिवार भी साथ रहा। फूलवती दक्ष, डॉ मनीषा दक्ष कनिका दक्ष, गोलू दक्ष, सिल्की आदि उपस्थित रहे।