नगर कांग्रेस कमेटी शेरकोट ने मसूरिया दीन पासी जी की पुण्य तिथि मनाई
शमीम अहमद
शेरकोट! काँग्रेस पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार शेरकोट नगर कमेटी ने संविधान सभा के सदस्य महान स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद स्व. मसूरियादीन पासी की पुण्य तिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने पर बल दिया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी ने व संचालन फुरकान महमूद अंसारी ने किया जिसमें, नगर उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, सत्यपाल सिंह, बंटी सिंह, नीतन सिंह, अजय सिंह, विजय कुमार, गोपी चांद, सुरेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी, जिला महासचिव फुरकान महमूद अंसारी, जिला सचिव खुर्शीद अनवर कासमी, नगर महासचिव नईम अहमद मंसूरी, नगर अध्यक्ष सेवा दल नौशाद अहमद मुन्ना, मास्टर जाकिर इदरीसी, नासिर सिद्दीकी, शब्बन खान, शेख मो. जुनैद, मो. फवाज़ सिद्दीकी, मो. ज़ैद खान, मेहमान ए खुसूसी, Dr नदीम नजाकत, नौशाद आलम धामपुर नईम कुरेशी आदि उपस्थित थे!