स्योहारा! थानाक्षेत्र के ग्राम हरोली में एक 63 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। यह ट्रांसफार्मर चार दिन पूर्व फुंक गया था। इस ट्रांसफार्मर के फूकने से अगले दिन ही एक ट्रांसफार्मर रखा गया था लेकिन वह ट्रांसफार्मर भी 15 मिनट ही चल सका और फुंक गया। उसके बाद बृहस्पतिवार को यह ट्रांसफार्मर रखा गया था। लेकिन इस ट्रांसफार्मर में रात्रि 11:00 बजे भीषण आग लगने से ग्राम वासियों अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से अनेकों बार इस ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की जा चुकी है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की नही सुनी। जानकारी के अनुसार इस ट्रांसफार्मर पर केवल एक चक्की और 300 बिजली कनेक्शनों का लोड है। ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगना दर्शाता है कि बिजली विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। यदि इस ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं की गई तो इसी तरह की घटना होती रहेगी और फिर किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है।