कर्नाटक! बता दें कि कर्नाटक राज्य के माझी पशुपालन मंत्री प्रभू चव्हाण ने विधानसभा क्षेत्र औराद मे K.D.P. मीटिंग का आयोजन किया गया! इस दौरान तालुका पंचायत कार्यालय मे तालुके के ऑल अधिकारी साथ मे रहे! बैठक में तालुके के कार्यो की जानकारी लेते अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि सभी कार्य मानकों के अनुसार करे साथ ही गुडवत्ता का भी पूरा धयान रखा जाए! उन्होंने ने कार्य सही नही करने वाले अधिकारीयों को सही काम करने के निर्देश दिये।