बिस्मिल्लाह हैल्थ कैयर सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की जांच
नगीना। बिस्मिल्लाह हैल्थ कैयर सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप की सुविधा का उद्घाटन आर के सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख सचिव आर के सिंह ने कहा कि नगर के मोहल्ला लाल सारी पुलिस चौकी के पास बिस्मिल्लाह हैल्थ केयर सेंटर खुलने से गरीब जनता को बिस्मिल्लाह हैल्थ केयर सेंटर पर निःशुल्क कैंप की सुविधा होने पर पैसे की बचत व समय का बहुत फायदा हो रहा है। क्योंकि यहां पर हर बीमारी की निःशुल्क जांच हो रही है। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी अवनीश कुमार त्यागी, थाना प्रभारी प्रवेश पाठक, सी ओ राकेश वशिष्ट, कांग्रेस के जिला महासचिव शेख मोहम्मद अंजार,पूर्व सांसद श्रीमती ओमवती, इश्तियाक अहमद ऊर्फ़ बाबू भाई लाठी वाले, राकेश मिश्रा एडवोकेट, अनीस अख्तर बढ़ापुर, मोहम्मद ताबिश बढ़ापुर, बिस्मिल्लाह हेल्थ केयर सेंटर के संस्थापक अब्दुल वाहिद अंसारी, आदि मौजूद थे। बिस्मिल्लाह हेल्थ केयर सेंटर की संचालक डॉक्टर मदीहा वाहिद अंसारी ने बताया कि महीने की हर 25 तारीख को जनता के लिए निशुल्क कैंप लगाया जाता है । डॉ शारिक कफील, व डॉ मदीहा अंसारी ने बताया कि आज भी 80 मरीजो की स्वास्थ्य परीक्षण की जांच हुई है।