मकानों के बीच मे टावर लगाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,विवाद बढ़ता देख 112 को बुलाया
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! बता दे कि धामपुर के मोहल्ला नई बस्ती हुसैनपुर के सैकड़ो पुरुषों और महिलाओं ने बीच बस्ती में एयरटेल मोबाइल का टावर बिना मानक के अनुरूप जबरन लगाने के विरोध में मुख्यमंत्री , एसडीएम व सीओ, को ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उधर मोहल्ले वासियों ने टावर स्थापित करने आई टीम और जेसीबी को भी वापस भिजवा दिया। ज्ञापन में कहा गया की, नई बस्ती धामपुर हुसैनपुर के खाली पड़े मकानों के बीच प्लाट में एयरटेल मोबाइल टावर बिना मानक पूरे किए और बिना किसी प्रशासनिक अनुज्ञा के एयरटेल मोबाइल कंपनी अपना टावर जबरन लगा रही है। जबकि ग्रामवासी आसपास के सभी उक्त स्थान पर मोबाइल टावर स्थापित नहीं कराना चाहते हैं। क्योंकि टावर से उत्पन्न होने वाली किरणें रेडिएशन भयंकर बीमारी का कारण बन सकती है। और पक्षियों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। इसी कारण विभिन्न प्रकार के पक्षी बस्ती से लुप्त हो जायेगे । ज्ञापन के अंत में बस्ती वालों ने एसडीएम से मांग कर उक्त टावर को बस्ती में स्थापित न करने व रोके जाने की मांग की, ज्ञापन देने वालों में इकबाल, नईम अहमद, मेराजुद्दीन, दिलशाद, इरशाद, राबिया, शाजिया, सामिया, मेराजुद्दीन, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद तालिब, अनवर हुसैन, शहनाज, फरहाना, आमना, अफसर, फातिमा, फिरदौस, गुलजार, फमीदा, जाहिद, बिलाल, फिरोज, अफरोज, दानिश, मोहम्मद जावेद, गुलशेर आदि दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।