17 करोड़ के इंजेक्शन से हृदयांश को मिलेगी नई जिंदगी
ब्यूरो रिपोर्ट
जयपुर! दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन लगाया गया जयपुर में, स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है हृदयांश, 17.5 करोड़ के इंजेक्शन से हृदयांश को मिलेगी नई जिंदगी, क्राउड फंडिंग की मदद से अमेरिका से जोलगेनेस्मा इंजेक्शन मंगवाया गया! जयपुर, 23 महीने के बच्चे को लगाया गया ये इंजेक्शन”‘