भीषण गर्मी,तपते खंभे,पिघलती हुई बिजली वायर,और पूरी दोपहरी काम करता हुआ बिजली कर्मचारी
ब्यूरो रिपोर्ट
सैकड़ो लोगों के निरंतर फ़ोन… लाइट कब आएगी, कब की गई है, कुछ काम नहीं करते फ्री की तनख्वाह ले रहे हो, इन सबके बीच 47 डिग्री तापमान में जल-भुन कर शिद्दत से काम करता हुआ ये व्यक्ति, जो जानता और समझता है कि वो जितनी जल्दी विद्युत अवरोध को ठीक करेगा, जनसामान्य को उतनी जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। ऐसे लोगों के प्रति आपका मधुर व्यवहार इनका हौसला बढ़ाता है।