जय जवान जय किसान, संगठन के पदाधिकारीयो ने संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून! 1 ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला 2 नगर अध्यक्ष कोटद्वार 3 नगर अध्यक्ष धामपुर बिजनौर तीनों संगठन के पदाधिकारी मेरे आवास पर आए संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई! तीनों ने संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया!
ताजपुर! वही जय जवान जय किसान, आज ज़िला सहारनपुर के गाँव ताजपुरा में संगठन के साथी अतिक़ अहमद जी की बहन की शादी में किसान मज़दूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखण्ड सहित राव सानी जी और संगठन के कई पदाधिकारियों ने विवाह समारोह में शिरकत कर नवविवाहित जोड़े को विवाह की बधाई व शुभकामनाएँ दी।