मऊगंज जिले में शराब ठेकेदार के द्वारा गांव-गांव शराब की कराई जा रही पैकारी, शराब ठेकेदारों के द्वारा युवा पीढ़ी को नशे का बनाया जा रहा आदी, बिना रेट सूची लगाए धड़ल्ले से ओवर रेट में बेची जा रही शराब,

मऊगंज जिले में शराब ठेकेदार के द्वारा गांव-गांव शराब की कराई जा रही पैकारी, शराब ठेकेदारों के द्वारा युवा पीढ़ी को नशे का बनाया जा रहा आादी, बिना रेट सूची लगाए धड़ल्ले से ओवर रेट में बेची जा रही शराब,

 

ब्यूरो रिपोर्ट

मऊगंज! खबर मध्यप्रदेश के नवीन जिले मऊगंज  में शराब कारोबारियों के हौशले बुलंद हैं, जिले के विभिन्न ईलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया पैर पसार चुके हैं! जहां आबकारी अमला कच्ची, हाथभट्ठी शराब की बिक्री करनें वालों पर अपनी पीठ थपथपाता नहीं थकता वहीं खुलेआम पैकारी की आड़‌ में गांव – गांव तक अंग्रेज़ी व देशी शराब बेची जा रही है। कहीं नियमों को दरकिनार कर सड़क किनारे तो कहीं गांवों से सटे तमाम ठीहों में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है! वहीं शराब ठेकेदार इसकी आड़‌ में ना सिर्फ मोटी कमाई कर रहे हैं बल्कि इस बात का भी खतरा है कि उनके द्वारा मिलावटी शराब बेचे जानें से बड़ी घटना हो सकती है। बावजूद इसके इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, और पैकारी का यह कारोबार मैदानी स्तर पर काम करनें वाले जिम्मेदारों के लिये कमाई का जरिया बन गया! आपको बता दे की लाइसेंसी शराब की दुकान में भी कोई रेट सूची नही लगाई गई है! जिसकी वजह से ठेकेदार द्वारा लूट खसोट किया जा रहा है, और आबकारी इंस्पेक्टर चुप्पी साधे बैठे हैं! दरअसल मऊगंज जिला तो बन गया लेकिन शराब की पैकरी थमने का नाम नही ले रही है वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबकारी स्पेक्टर शबाना बानो के संरक्षण में शराब ठेकेदार वही पुराने अंदाज में गांव गांव जाकर अपनी सेटिंग बनाकर खुलेआम दारू की पैकारी करवा रहे हैं” लेकिन आबकारी अमला इस पर कोई प्रशासनिक कार्यवाही नही कर रही हैं” मऊगंज जिले में ठेकेदारों के अवैध पैकारी के मामले आय दिन खबरों में बनी रहती है या तो शासन प्रशासन इस मामले को नज़र अंदाज कर रहा या फिर भ्रस्टाचार के इस दौर में वो भी अपना हाथ धो रहे है! शराब कारोबारियों ने बिना किसी डर के  मोटरसिकले, बुलारे वाहन के माध्यम से अवैध रूप से शराब की बिक्री गांव गांव जा कर कर रहे है! जिसमे से मुख्यतः नईगढ़ी, पहाड़ी शाहपुर, खटखरी और हनुमना एवं अन्य ऐसे गांव है जहाँ अवैध पैकारी हो रही है! आश्चर्य कि बात यह है कि इससे जुड़े जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं कर रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: