नोएडा के एमिटी स्कूल की स्टूडेंट सुरभि मित्तल ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट
नोएडा! उन्होंने इंग्लिश में 100, मैथ में 98, साइकोलॉजी में 99, पॉलिटिकल साइंस में 100 और इकोनॉमी में 99 अंक हासिल किए! सुरभि ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी की और कभी कभार कोई समस्या आने पर यू-ट्यूब या अन्य लेखकों की किताबों से मदद ली.! उनका लक्ष्य भविष्य में इकानॉमिस्ट बनना है! सलूट है देश की बेटी को,