नजीबाबाद/बिजनौर। सामाजिक वानिकी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 38 कछुए बरामद हुए है, जिन्हें हरिद्वार ले जाया जा रहा था। न्यायालय के आदेश पर कछुआ को गंगा बैराज नदी में छोड़ दिया। सामाजिक वानिकी के उप क्षेत्रीय वनाधिकारी हरगोविंद सिंह, वन दरोगा परशुराम सिंह, मयंक भट्ट, उप निरीक्षक मो. कय्यूम ने महावतपुर डैम के निकट 38 कछुए बरामद किए। कछुओं की तस्करी से जुड़े घोसीपुरा थाना बांग्ला हरिद्वार निवासी हुकूमत और करीम को बाइक सहित पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि बढ़ापुर की खो नदी क्षेत्र से कछुए पकड़ कर उन्हें हरिद्वार ले जाए रहे थे। टीम ने आरोपियों को सीजेएम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर कछुआ को गंगा बैराज नदी में छोड़ दिया।