बिजनौर के नजीबाबाद पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
शमीम अहमद
नजीबाबाद! बिजनौर के नजीबाबाद पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जिनको देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब दोनो ने नजीबाबाद आकर बना दिया पूर्व जज मनोज कुमार के हक मे माहौल, संजय सिंह ने मंच से खड़े होकर भरी हुंकार बीजेपी को लिया आड़े हाथ! आपको बता दे की आज यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व उनके साथ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह नजीबाबाद पहुंचे! दोनो नेता एक ही हेलीकाप्टर से नजीबाबाद पहुंचे! और नगीना लोक सभा प्रत्याशी मनोज कुमार के समर्थन मे जनता से वोट की अपील की साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी का नारा है। अबकी बार 400 पार लेकिन अबकी बार हवा चलेगी बीजेपी 400 हार संजय सिंह सांसद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की बीजेपी अच्छे लोगो व पत्रकारों को झूठे मुकदमो मे फसाकर जेल भिजवा रही है। और भ्रष्टाचारियों को बीजेपी मे शामिल कर रही है।