काग्रेस को मिला राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी का समर्थन, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह रावत के कंधो को मिली मज़बूती
शमीम अहमद
लक्सर! जहां लोकसभा चुनाव के चलते सत्ताधारी पार्टी के प्रत्यशियों को अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता नज़र आ रहा है। वही आज लक्सर में भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी का समर्थन मिला है। जिससे कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत के कंधों को भी मजबूती मिलती नज़र आई है। आपको बतादें की आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के कई गांवो में जनसंपर्क किया। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगो का भी सैलाब देखने को मिला है। इस दौरान हरीश रावत जब लक्सर शिव चौक पर पहुंचे तो राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ हरीश रावत को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर शेर सिंह राणा ने कहा कि राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी कई वर्षों से जिस मुद्दे पर आंदोलन कर रही थी। वह मुद्दे उत्तराखंड के मूल निवासियों को 80 परसेंट रोजगार हरिद्वार की फैक्ट्रीयों में दिलाना था और इसको लेकर वह कई वर्षों से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने सभी पार्टियों को लेटर भी भेजे लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वह सांसद बनते हैं तो हर परिवार में एक रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि जो 80 परसेंट का कानून बना हुआ है उसको लागू करने का काम करेंगे। इसीलिए राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी ने हरिद्वार प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी अपने द्वारा दिए गए आश्वासन से बिल्कुल भी पीछे नही हटेगी।