आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धामपुर महोदय के नेतृत्व में फायर स्टेशन धामपुर पर समस्त कर्मचारियों को फालिन कर”अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस”मनाया गया
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धामपुर महोदय के नेतृत्व में फायर स्टेशन धामपुर पर समस्त कर्मचारियों को फालिन कर “अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस” मनाया गया। तथा आम लोगों में आग से बचाव/सुरक्षा/इस वर्ष की थीम -“Ensure Fire Safety, Contribute towards Nation Building”- (अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें) “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” के अंतर्गत समस्त कर्मचारियों के सहित कस्बा धामपुर के विभिन्न मार्गों/चौराहों/रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन पर प्रचार प्रसार/जागरूकता रैली निकालकर पंपलेट वितरित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।