ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर, नजीबाबाद के जलालाबाद में रेलवे फाटक संख्या-483 पर बन रही दीवार का फिर हुआ ज़ोरदार विरोध
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर! महिलाओ व परुषों ने फिर से बड़ी संख्या मे पहुँचकर रास्ता बंद करने किया विरोध! सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुँचा! रेलवे ट्रैक के दोनो ओर रहते है दलित व मुस्लिम, अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए ब्रिज पर सीढ़ी दोनो सालों लाइन के आर पार ट्रैक पार करते है! आना जाना मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने जलालाबाद ब्रिजे के नीचे रेलवे फाटक संख्या-483 रेलवे ट्रैक के दोनो ओर दीवार बनने का मामला!