धामपुर। मंदिर ठाकुरद्वारा समिति की ओर से बुधवार को रंग एकादशी के मौके पर गीले रंग के जुलूस के साथ ही नगर की ऐतिहासिक होली का आगाज हो गया। अब प्रतिदिन 25 मार्च दुल्हैंडी तक जमकर रंग बरसेगा। जुलूस में होली के गीतों पर युवकों ने जमकर डांस किया। लंबी-लंबी पिचकारियों से मकानों की छतों पर तमाशा देख रहे महिला, युवतियों, पुरुषों को सभी रंग में सराबोर किया। जुलूस का शुभारंभ विधायक अशोक कुमार राणा, पालिकाध्यक्ष चौ. रवि कुमार सिंह व अन्य अतिथियों गुब्बारे उड़ाकर और नारियल फोड़ कर किया। इससे पहले मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का पूजन कर ठंडाई को भोग लगाया गया। आयोजकों ने फल चौक स्थित श्रीठाकुरद्वारा बजरिया मंदिर में अतिथियों का पगड़ी पहनाकर, गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महेन्द्र धनौरिया, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, लीना सिंघल, जितेन्द्र गोयल, राघव शरण गोयल, समिति अध्यक्ष विभू बंसल, पवन कुमार एडवोकेट, दिनेश चंद्र नवीन, पुरुषोत्तम अग्रवाल, नितिन अग्रवाल एडवोकेट, अजय अग्रवाल पिंटू, भूपेन्द्र सैनी आदि उपस्थित रहे।