सलावतनगर व अफजलगढ़ में खिलाया जा रहा है बड़े पैमाने पर जुआ
कोतवाल मनोज कुमार ने कहा किसी को भी सट्टा या जुआ का कारोबार नही करने दिया जाएगा
अफजलगढ़। बता दें कि छोटे-छोटे बच्चे और मेहनत मजदूरी करने वाले इस सट्टे की खाई बाड़ी में अपना सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं जबकि दर्जनों बार लोगों ने शिकायतें भी की लेकिन पुलिस आखिर इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है एक बड़ा सवाल है मेरी जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ के मुख्य चौराहों पर इन सटोरियों को नंबर लगाते हुए देखा जा सकता है और बड़े पैमाने पर यह सट्टा खिला रहे हैं उनका साफ कहना होता है कि हमारी कहीं भी जाकर शिकायत करो हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है आप आखिर इतने इन सटोरियों के हौसले क्यों बुलंद है यह एक देखने वाली बात है स्थानीय लोगों ने सट्टा खेलने वालों पर पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि छोटे-छोटे बच्चे जो घर का सामान बेचकर या अन्य सामान बेचकर सट्टे में लगाते हैं और बर्बाद होते हैं उससे उनको बचाया जा सके। वही जब इस संबंध में अफजलगढ़ कोतवाल मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी को भी इस क्षेत्र में सट्टे का कारोबार या जुए का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा और ऐसा यदि कोई करता है तो उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी